OBC Scholarship Yojana: ओबीसी वर्ग के लिए सरकार ने शुरू की नई छात्रवृत्ति योजनाएं, पढ़ाई के साथ मिलेगी हॉस्टल की फीस भी वापिस

नमस्कार दोस्तों! आज के समय में हर विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्रपात करना चाहता है परंतु किसी कारण वर्ष वह ऐसा करने में असमर्थ हो जाता है। कई बार विद्यार्थी आर्थिक कमी के कारण भी उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। सरकार द्वारा शिक्षा के लिए अनेक लाभकारी निर्णय लिए जा रहे है तथा इन्ही में से एक ओबीसी छात्रवृत्ति योजना का है।

सरकार द्वारा संचालित की जा रही इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

ओबीसी छात्रवृत्ति योजना

सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा में आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए अनेक जन-कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन जन-कल्याणकारी योजनाओं में आप आवेदन कर शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि प्राप्त कर सकते है। सरकार द्वारा इस योजना में लगभग 850 करोड़ से भी अधिक रुपए की ओबीसी छात्रवृत्तियाँ वितरित की जा चुकी है। आप सभी इन योजनाओं में आवेदन कर इनका लाभ प्राप्त कर सकते है।

सरकार द्वारा ओबीसी वर्ग के लिए मुख्यतः 6 प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जा रही है। ओबीसी के लिए राष्ट्रीय फैलोशिप, राष्ट्रीय ओवरसीज की केंद्रीय क्षेत्र योजना, ओएनजीसी छात्रवृत्ति, प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक ओबीसी छात्रवृत्ति और ओबीसी, दिल्ली के लिए मेरिट छात्रवृत्ति आदि का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के लिए आवश्यक जानकारी जैसे की- आवेदन अवधि, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, पुरस्कार व अन्य जानकारी नीचे लेख से प्राप्त कर सकते है।

भारत और विदेश में ओबीसी छात्रवृत्तियाँ

हमारे देश तथा विदेश में ओबीसी वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी हमारे द्वारा नीचे सारणी के माध्यम से दी गई है। यदि आप भी अपने लिए अच्छी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दी गई सारणी से चेक कर सकते है।

छात्रवृत्तिसरकारी/निजीछात्रवृत्ति की संख्याआवेदन की संभावित अवधि*
ओबीसी के लिए राष्ट्रीय फैलोशिपसरकार1,000अक्टूबर-दिसंबर
राष्ट्रीय प्रवासी भारतीय योजना की केन्द्रीय क्षेत्र योजनासरकार25जुलाई से अक्टूबर
व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रम करने वाले ओबीसी छात्रों के लिए मेरिट छात्रवृत्ति (दिल्ली)राज्य सरकार दिल्लीनामार्च अप्रैल
एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक छात्रों के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर राज्य पुरस्कार, दिल्ली राज्य सरकार दिल्लीनामार्च अप्रैल
ओएनजीसी छात्रवृत्तिगैर सरकार1000सितंबर अक्टूबर
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्तिप्रत्येक राज्य सरकारनासितम्बर-दिसम्बर
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिप्रत्येक राज्य सरकारनासितम्बर-दिसम्बर
भारत और विदेश में ओबीसी छात्रवृत्तियाँ

भारत सरकार द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एक पहल है जिसका उद्देश्य युवाओं को उच्च शिक्षा में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। इसमें सरकार 300 से भी अधिक योजनाओं का संचालन कर रही है जिनकी जानकारी आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

ओबीसी छात्रवृत्ति पात्रता

सरकार द्वारा इन छात्रवृत्ति योग्य व प्रतिवभान विद्यार्थियों को ही प्रदान की जाती है। आप इन सभी योग्यताओं की जानकारी आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट या फिर राज्य व केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।

ओबीसी छात्रवृत्ति – पोस्ट-मैट्रिक पुरस्कार

क्र. स.अवधिडे स्कॉलर्सछात्रावास वासी
ग्रुप ए
(I)डिग्री और स्नातकोत्तर डिग्री स्तर के पाठ्यक्रम जैसे कि एम.फिल., मेडिसिन में पीएचडी 750 रुपये 350 रुपये
(II)वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस 750 रुपये 350 रुपये
(III)प्रबंधन और चिकित्सा में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम 750 रुपये 350 रुपये
(IV)सीए/आईसीडब्ल्यूए/सीएस आदि 750 रुपये 350 रुपये
(V)एम.फिल., पीएचडी और पोस्टडॉक्टरल कार्यक्रम 750 रुपये 350 रुपये
(VI)एलएलएम 750 रुपये 350 रुपये
ग्रुप बी
(I)फार्मेसी, नर्सिंग आदि में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम510 रुपये335 रुपये
(II)स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (एम.ए., एम.एससी., एम.कॉम)510 रुपये335 रुपये
ग्रुप सीअन्य सभी पाठ्यक्रम जैसे बीए, बीएससी, बीकॉम आदि400 रुपये210 रुपये
ग्रुप डीसभी पोस्ट मैट्रिकुलेशन स्तर के गैर-डिग्री पाठ्यक्रम जैसे आईटीआई, पॉलिटेक्निक में 3 वर्षीय डिप्लोमा आदि।260 रुपये160 रुपये
ओबीसी छात्रवृत्ति – पोस्ट-मैट्रिक पुरस्कार

आवेदन प्रक्रिया

सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं में आप ऑफ़लाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों से आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट की सहायता से आवेदन कर सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment