Pre Matric Scholarship For OBC Students: 1 से 10 तक के विद्यार्थियों को सरकार दें रही छात्रवृत्ति, जाने योजना की संपुन जानकारी

नमस्कार साथियों! आज के इस लेख में हम आपको ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए संचालित की जा रही छात्रवृत्ति योजना की जानकारी प्रदान करेंगे। सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं में सरकार आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है। सरकार द्वारा संचालित की जा रही छात्रवृत्ति योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आज के इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप योजनाएं

सरकार द्वारा सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए अनेक छात्रवृत्ति योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित की जा रही इन योजनाओं में योग्य विद्यार्थी आवेदन करके अपनी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता राशि प्राप्त कर सकते है। भारत में पढ़ाई पूर्ण करने के लिए ओबीसी वर्ग के लिए सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजना जिसका नाम प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना है।

इस योजना का संचालन सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस योजना को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य ओबीसी वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है जिससे वह अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पूरी कर सकें। इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहें परिवार के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।

छात्रवृत्ति अवधि

इस योजना में सरकार सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 1 से लेकर 10वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति प्रदान करती है। एक शैक्षणिक वर्ष में छात्रवृत्ति की अवधि 10 महीने होगी। इसके अलावा छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 3 के बाद इस छात्रवृति राशि का लाभ प्रदान किया जायेगा जो 10वीं कक्षा तक प्रदान की जायेगी।

लाभ

डे स्कॉलर्स को इस छात्रवृत्ति योजना में कक्षा 1 से 10वीं कक्षा तक प्रतिमाह 100/- रुपए की राशि प्रदान की जायेगी जो 1 वर्ष में 10 माह ही देय होगी। इसके अलावा यदि हॉस्टलर्स की बात करें तो उन्हे कक्षा 3 से लेकर 10 तक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी जिसकी राशि 500/- रुपए प्रतिमाह होगी। यह राशि भी 1 वर्ष में 10 शैक्षणिक माह में ही प्रदान की जायेगी। इन सभी के अलावा सभी विद्यार्थियोपन को प्रतिवर्ष 500/- रुपए की एकमुश्त राशि भी प्रदान की जायेगी।

छात्रवृत्ति राशि स्कूल में प्रवेश की तिथि से लेकर विद्यार्थी के स्कूल छोड़ने की तिथि तक देय होगी, इसमें छुट्टियों की अवधि शामिल नहीं है तथा यह 1 वर्ष में 10 माह तक ही देय है। इसमें वह मामले सम्मिलित नहीं है जहां छात्र देरी से प्रवेश करते हैं या शैक्षणिक वर्ष को बीच में ही छोड़ देते हैं।

आवश्यक पात्रता शर्ते

  • वह विद्यार्थी जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1.50 लाख रुपए से कमहै उन्हे ही इस राशि का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • इस छात्रवृत्ति का लाभ केवल ऐसे संस्थानों और ऐसे प्री-मैट्रिकुलेशन पाठ्यक्रमों के लिए ही दिया जायेगा जो संबंधित राज्य सरकार और संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त है।
  • छात्रवृति राशि प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी का पिछली कक्षा में कम से कम 60% उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ प्रपात करने के लिए आप पहले अन्य किसी भी छात्रवृत्ति का लाभप्राप्त नहीं करते होने चाहिए।

यदि आप हमारे द्वारा ऊपर लिस्ट के माध्यम से दी गई शर्तों को पूर्ण करते है तो आपभी बहुत ही आसानी से इस छात्रवृत्ति में आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

छात्रवृत्ति आरक्षण

इस योजना मेंसरकार ने 30% छात्रवृत्ति बालिकाओं के लिए तथा 5% छात्रवृति विकलांग विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की है। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।

आवेदन प्रक्रिया

इस छात्रवृत्ति में आप प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस स्कॉलरशिप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग

छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

इस प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ओबीसी वर्ग के वह छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख से कम है वह सभी पात्र है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए वह सभी छात्र जो किसी सरकारी शिक्षण संस्थान में अध्यानरत है पात्र है।

स्कॉलरशिप में मुझे कितना पैसा मिलेगा?

इस स्कॉलरशिप में आपको 1,000/- रुपए आर्थिक सहायता व 500 रुपए की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की जाती है।

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

प्री मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए सरकारी विद्यालयों में अध्यानरत विद्यार्थी पात्र है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment