हमारे देश में सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ अब निजी क्षेत्र की संस्थाएँ भी शिक्षा के सार्वजनीकरण के लिये योजनाओं का संचालन करने लगी हैं। इसी क्रम में आधार हाउसिंग फ़ाइनेंस लिमिटेड ने Aadhar Kaushal Scholarship 2024 शुरू की हैं जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन हेतु 50,000/- रुपए तक की छात्रवृति प्रदान की जा रही हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक प्रक्रिया लेख में बताई जा रही हैं।
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड AHFL हमारे देश की सबसे बढ़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक हैं। AHFL की स्थापना सन् 2010 में हुई थी जिसके बाद से कंपनी का विस्तार लगभग संपूर्ण देश में हो चुका हैं। कंपनी का उद्देश्य उचित होम लोन के साथ सभी नागरिकों को अपना स्वयं का घर उपलब्ध करवाना हैं। इस कंपनी द्वारा Aadhar Kaushal Scholarship 2024 प्रोग्राम चलाया गया हैं जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जा रही हैं।
आधार कौशल छात्रवृति योजना 2024
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने शारीरिक रूप से विकलांग विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से आधार कौशल छात्रवृति योजना शुरू की हैं। इस योजना में विद्यार्थियों को कक्षा 12 उतीर्ण करने के बाद सामान्य स्नातक तथा व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने पर छात्रवृति दी जा रही हैं।
योजना में लाभार्थी विद्यार्थी को उसके पाठ्यक्रम के आधार पर 10,000/- से लेकर 50,000/- रुपए तक की छात्रवृति राशि प्रदान की जाती हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना हैं तथा महाविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था में एक सामान्य छात्र की तरह अध्ययन करने का अवसर उपलब्ध करवाना हैं। योजना का लाभ लेनें के लिए ज़रूरी पात्रता शर्तों की जानकारी नीचे सूची में बताई जा रही हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता तथा शर्तें
- योजना में केवल विकलांग विद्यार्थियों को ही लाभ प्रदान किया जाता हैं जिसके लिये यह सभी पात्रता निर्धारित हैं-
- कक्षा 12 में न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होकर महाविद्यालय में सामान्य स्नातक में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी।
- व्यावसायिक स्नातक पाठ्यक्रम के लिए अध्ययनरत विद्यार्थी।
- विद्यार्थी के परिवार की सालाना आय अधिकतम 3 लाख रुपए हो।
- सरकारी कर्मचारी अभिभावक के बच्चे योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
विद्यार्थियों के लिए अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना शुरू, ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
Aadhaar Kaushal Scholarship Documents
आधार कौशल छात्रवृति योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास यह सभी दस्तावेज होने आवश्यक है- उम्मीदवार छात्र/छात्रा का आधार कार्ड, कक्षा-12 की मार्कशीट, महाविद्यालय में प्रवेश की रसीद, पाठ्यक्रम की जानकारी, फोटो तथा ई मेल आईडी।
इन सभी दस्तावेज़ो के अलावा, क्योंकि यह योजना केवल शारीरिक रूप से विकलांग विद्यार्थियों को लाभ देने के लिए हैं अतः आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पास अपना विकलांग/दिव्यांग प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं। यह प्रमाण पत्र भारत सरकार द्वारा मान्य होना ज़रूरी हैं।
Aadhaar Kaushal Scholarship Online Apply
आधार कौशल स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ लेने के लिए आपको buddyforstudy की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होता है। इसके लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाकर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं-
- सबसे पहले आधार कौशल योजना से संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
- अब यहाँ अपना एक स्टूडेंट अकाउंट बनायें।
- अकाउंट बनाने के बाद बनाई हुई आईडी से लॉगिन करें।
- इस वेबसाइट पर Aadhaar Kaushal Scholarship सर्च करें।
- संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए Apply Now के बटन को दबायें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें तथा दस्तावेज अपलोड कर दे।
- अंत में फॉर्म सबमिट कर दे।
आपके द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आधार हाउसिंग लिमिटेड द्वारा आपके दस्तावेज़ो की जाँच की जाएगी तथा नियम व शर्तों के अनुसार पात्र पाएँ जाने पर आपके पाठ्यक्रम के अनुसार आपको छात्रवृति राशि प्रदान की जायेगी।
आधार कौशल स्कॉलरशिप क्या है?
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड द्वारा विकलांग विद्यार्थियों के लिए आधार कौशल स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई गई हैं।
आधार कौशल छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?
आधार कौशल स्कॉलरशिप के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले शारीरिक विकलांग छात्र/छात्रा पात्र हैं।