एयरटेल की इस योजना से हो रही विद्यार्थियों की 100% फ़ीस माफ़, जल्दी करें आवेदन: Bharti Airtel Scholarship

हेलो दोस्तों! जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं Airtel हमारे देश की सबसे बढ़ी टेलीकॉम प्रोवाइडर संस्थाओं में से एक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एयरटेल कंपनी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में भी देश के विकास के लिए छात्रवृति योजना का संचालन किया जा रहा हैं। आज हम आपको एयरटेल कंपनी द्वारा जारी Bharti Airtel Scholarship की जानकारी देने जा रहे हैं, इसके लिए लेख को पूरा ज़रूर पढ़ें।

भारती एयरलेट स्कॉलरशिप योजना

भारती एयरलेट द्वारा आर्थिक रूप से निम्न स्तर वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति योजना की शुरुआत की गई। इस योजना में लाभार्थी विद्यार्थी को तकनीकी क्षेत्र में उच्च अध्ययन करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। इसके लिए एयरलेट संस्था लाभार्थी विद्यार्थी के संपूर्ण पाठ्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की संपूर्ण फ़ीस (100% फ़ीस) का भुगतान करती हैं।

भारती एयरटेल छात्रवृति योजना के अन्तर्गत लाभार्थी विद्यार्थी को भारती स्कॉलर्स कहा जाता हैं। योजना के अंतर्गत भारत के तकनीकी शिक्षा के लिए शीर्ष 50 तकनीकी संस्थानों को सूचीबद्ध किया गया हैं। इसमें कक्षा 12 के बाद इंजीनियरिंग, IIT, IIM तथा B.Tec. करने वाले विद्यार्थी योजना में सूचीबद्ध संस्थाओं में प्रवेश लेने पर योजना का लाभ लेने के लिए पात्र माने जाएँगे।

योजना के लाभ

  • भारती एयरटेल योजना में विद्यार्थी को तकनीकी संस्था की संपूर्ण फ़ीस का भुगतान किया जाता हैं।
  • दूरस्थ स्थानों के विद्यार्थियों के लिए संस्था की हॉस्टल तथा मेस की फ़ीस के आधार पर योजना में देय राशि निर्धारित की जाती हैं।
  • भारती स्कॉलर्स को तकनीकी शिक्षा में अध्ययन सुविधा के लिए लैपटॉप की व्यवस्था की जायेगी जिसकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी स्वयं विद्यार्थी की होगी। लैपटॉप खो जाने या ख़राब हो जाने की स्थिति में दोबारा दूसरा लैपटॉप प्रदान करने की कोई व्यवस्था नहीं होगी।
  • भारती एयरटेल स्कॉलर्स की तकनीकी शिक्षा ख़त्म होने के पश्चात यदि छात्र का किसी अच्छे लाभ के पद पर प्लेसमेंट होता हैं तो अपनी सुविधा के अनुसार उसे किसी अन्य भारती स्कॉलर छात्र के लिये जहां तक संभव हो वित्तीय सहायता प्रदान करनी होती हैं।
  • यह पूर्ण रूप से स्वैच्छिक दायित्व रहेगा, कंपनी द्वारा इसके लिए कोई दबाव नहीं दिया जाएगा।

रतन टाटा ने शुरू की कैपिटल पंख स्कॉलरशिप, विद्यार्थियों को फ़ीस में मिल रही 80% की छात्रवृति

योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

  • उम्मीदवार विद्यार्थी भारत का निवासी होना चाहिए।
  • विद्यार्थी के अभिभावकों की कुल सालाना आय 8.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • कक्षा 12 के बाद विद्यार्थी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त देश तथा योजना में सूचीबद्ध तकनीकी संस्था में प्रवेश लेना चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित पाठ्यक्रम में नियमित अध्ययनरत होना आवश्यक हैं, ड्राप आउट विद्यार्थी को पुनः योजना का लाभ निरंतर नहीं दिया जाएगा।

भारती एयरटेल में आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज

  • उम्मीदवार विद्यार्थी की पहचान से संबंधित दस्तावेज:- आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, फोटो, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर
  • संस्थागत दस्तावेज:- कक्षा 12 के बाद तकनीकी शिक्षा के लिए महाविद्यालय या संस्था में प्रवेश लेने का प्रमाण, प्रवेश रसीद आदि।
  • अंकतालिका:- कक्षा 12 की अंकतालिका, यदि विद्यार्थी ने IIT या JEE से तकनीकी संस्थान में प्रवेश लिया है तो संबंधित परीक्षा का Score Card
  • यदि विद्यार्थी ने संस्थागत प्रवेश परीक्षा देकर प्रवेश लिया हैं तो संबंधित परीक्षा पास करने की मार्कशीट

Bharti Airtel Scholarship

भारती एयरलेट छात्रवृति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप bhartifoundation.org पर साइन इन करें। अब मुख्य पेज पर दिये गये Apply Now के बटन को दबाएँ। इसके बाद अपनी स्टूडेंट आईडी बनायें तथा पुनः लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें। संबंधित दस्तावेज अपलोड करें तथा सबमिट कर दे।

आपके द्वारा आवेदन करने के बाद छात्र के वेरिफिकेशन के लिये कंपनी अधिकारी द्वारा साक्षात्कार किया जाएगा। यह साक्षात्कार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी माध्यम से किया जा सकता हैं। इसके बाद आपको योजना का लाभ दिया जायेगा।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment