भारत देश में आर्थिक व गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र स्तर पर कई छात्रवृति योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सन् 2008 से ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा केन्द्रीय छात्रवृति योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें 12वीं कक्षा में अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है।
इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 82 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृति का लाभ प्रदान किया जाता है। यह छात्रवृति 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले टॉप 20% विद्यार्थियों को ही प्रदान की जाती है। यदि आप भी इस छात्रवृति क आलाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको 12वीं कक्षा में 80% या इससे अधिक अंक लाना अनिवार्य है। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ें।
केन्द्रीय छात्रवर्ती योजना
केंद्र सरकार द्वारा होनहार व योग्य विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रति वर्ष 12 हजार से लेकर 20 हजार रुपये की सहायता राशि छात्रवृति के रूप में पोरदान की जाती है। इस छात्रवृति योजना में पहले तीन वर्ष में 12 हजार रुपए तथा अंतिम 2 वर्ष में 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। आप भी इस योजना में आवेदन करके स्नातक की डिग्री हेतु छात्रवृति प्राप्त कर सकते है।
केंद्र सरकार द्वारा योग्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रति वर्ष 12 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इसमें प्रथम तीन वर्ष के लिये 12 हजार रुपये तथा अंतिम 2 वर्ष में 20 हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाते हैं। आप भी इस छात्रवर्ती के लिये आवेदन करके स्नातक की डिग्री हेतु आर्थिक सहायता राशि प्राप्त कर सकते है।
Central Sector Scholarship Eligibility
- इस योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी के 12वीं कक्षा में 80% या इससे अधिक अंक होने अनिवार्य है।
- विद्यार्थी को छात्रवर्ती प्राप्त करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से नियमित डिग्री करनी होगी।
- आपके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अभी तक पहले किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त नहीं करना चाहिए।
- इस योजना में आपकों आगे भी छात्रवर्ती को प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष परीक्षा में 50% या इससे अधिक अंक लाने होंगे।
- इसके साथ ही आपकी कॉलेज या संस्थान में 75% या इससे अधिक उपस्थित होना भी अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
छात्रवृति के लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। केन्द्रीय छात्रवृति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, 10वीं व 12वीं की मार्कशीट, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ विकलांगता की स्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी आदि सम्मिलित है।
केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना आवेदन
- इस छात्रवृति योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट नैशनल स्कालर्शिप पोर्टल पर जाना है।
- इस वेबसाइट पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है जिसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड मिल जायेंगे।
- अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।
- अब इस पेज पर आपको छात्रवृति योजना में आवेदन करने के लिए फ्रेश एप्लीकेशन का विकल्प दिखाई देगा।
- यहाँ पर आपको इस फ्रेश एप्लीकेशन के ऑप्शन पर जाना है।
- अब आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
- छात्रवृति योजना के इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जनक्री को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद इस आवेदन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेजों को भी स्केन करके अपलोड करें।
- सभी जानकारी दर्ज करके इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें तथा इसकी पावती अर्थात रशीद प्राप्त कर ले।
ऊपर दी गई प्रक्रियाके माध्यम से आप भी बहुत ही आसानी से केन्द्रीय छात्रवृति योजना में आवेदन कर सकते है।