सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों हेतु EWS Scholarship Yojana 2024 शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत EWS वर्ग में आने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जाती हैं। इस योजना में कक्षा 10 पास करने वाले होनहार विद्यार्थी पात्र माने गए हैं। EWS छात्रवृति योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।
EWS वर्ग
EWS का पूरा नाम Economically Weaker Section हैं। इसका अर्थ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं। यह सामान्य वर्ग में आने वाले नागरिकों में ऐसे परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हैं। सामान्य रूप से देखा जाये तो यह सामान्य वर्ग के ग़रीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार हैं।
सरकार द्वारा इस वर्ग में आने वाले विद्यार्थियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा हैं। ऐसी ही एक योजना EWS Scholarship Yojana 2024 हैं जिसके बारे में हम इस लेख में बात कर रहे हैं।
EWS स्कॉलरशिप योजना
राजस्थान सरकार द्वारा EWS छात्रवृति योजना की शुरुआत की गई। इस योजना में राज्य के EWS वर्ग में आने वाले ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 10 में न्यूनतम 80% अंक प्राप्त किये हैं उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा। योजना के अंतर्गत लाभार्थी विद्यार्थी को प्रतिमाह 100 रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती हैं। योजना के अंतर्गत दो प्रकार की छात्रवृति प्रदान की जाती हैं जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही हैं-
- प्रवेशिका परीक्षा उत्तीर्ण छात्रवृति
- सेकेंडरी स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण छात्रवृति
दोनों ही प्रकार की छात्रवृति में लाभार्थी विद्यार्थी को प्रतिमाह 100 रुपए की छात्रवृति आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती हैं। यह राशि शैक्षणिक सत्र के अनुसार प्रतिवर्ष 10 माह के लिए दी जाती हैं जिसकी अधिकतम समयावधि 2 वर्ष हैं। इस प्रकार से योजना एक अन्तर्गत प्रत्येक विद्यार्थि को कुल 20 माह के तक छात्रवृति दी जाती हैं।
योजना का उद्देश्य
- सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्ति के लिये सहायता प्रदान करना
- होनहार विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौक़ा देना
- शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रतिमाह अध्ययन हेतु काम आने वाली अध्ययन सामग्री जैसे नोटबुक, पेन, पेंसिल तथा अन्य के लिए विद्यार्थी को आर्थिक सहायता प्रदान करना जिससे इन वस्तुओं के लिये उसे किसी अन्य व्यक्ति पर निर्भर ना रहना पड़े।
- विशेष रूप से ग्रामीण इलाक़ों के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देकर अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करना।
विद्यार्थियों को मिल रही प्रतिवर्ष 10,000/- रुपए की छात्रवृति, Vidyadhan Scholarship Yojana में ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- विद्यार्थी राजस्थान राज्य का मूल तथा स्थायी निवासी हो।
- परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपए/ प्रतिमाह 10 हज़ार रुपए से अधिक ना हो।
- विद्यार्थी सामान्य EWS वर्ग में हो।
- कक्षा 10 में न्यूनतम 80% अंक प्राप्त हो।
- इसके साथ ही कक्षा 12 में योजना का लाभ निरंतर लेते रहने के लिए आवेदन नवीनीकरण हेतु विद्यार्थी के कक्षा 11 में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होना अनिवार्य हैं।
अपात्रता:- EWS छात्रवृति योजना में लाभ लेने के लिए वह विद्यार्थी अपात्र माने गये हैं जो सामान्य वर्ग से तो हैं लेकिन EWS केटेगरी में नहीं आते हैं। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी तथा निजी क्षेत्र में काम करने वाले ऐसे अभिभावक जो भारत सरकार को इनकम टैक्स देते हैं, उनके बच्चे भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हैं। सरकारी तथा राजनीतिक पद से सेवानिवृत नागरिकों के बच्चे भी योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं।
EWS Scholarship Yojana Online Apply
राजस्थान सरकार द्वारा जारी EWS छात्रवृति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन हेतु तिथि 10 फ़रवरी 2024 से 25 फ़रवरी 2024 निर्धारित की गई हैं। योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक हैं।