हेलो दोस्तों! हमारे देश के एक जाने माने बैंक HDFC द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान तथा छात्र कल्याण हेतु HDFC Bank Parivartan Scholarship शुरू की गई हैं। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थी को 75,000 रुपए की छात्रवृति प्रदान की जा रही हैं। एचडीएफ़सी बैंक की परिवर्तन छात्रवृति योजना का लाभ किन विद्यार्थियों को दिया जा रहा हैं तथा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया इस लेख में बताई जा रही हैं।
HDFC परिवर्तन स्कॉलरशिप योजना
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को अध्ययन हेतु फ़ीस का भुगतान करने में असमर्थ हैं, HDFC बैंक द्वारा ऐसे विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता के लिए परिवर्तन स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया हैं। इस प्रोग्राम का मूल नाम ECSS-Educational Crisis Scholarship Support हैं।
इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर स्नातक तथा स्नातकोत्तर तक की शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को शामिल किया गया हैं। छात्रवृति राशि का निर्धारण विद्यार्थी के कक्षा स्तर के आधार कर किया जाता हैं। योजना में 15,000/- रुपए से लेकर 75,000/- रुपए तक की छात्रवृत्ति राशि वितरित की जाती हैं। छात्रवृति राशि वितरण की जानकारी नीचे बताई जा रही हैं।
कक्षा 1 से 6 तक
HDFC परिवर्तन ECSS स्कॉलरशिप प्रोग्राम में कक्षा 1 से 6 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 15,000/- रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती हैं। आर्थिक रूप से कमजोर, ग़रीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवार के बालक तथा बालिका इस छात्रवृति के लिये पात्र हैं। इसमें उन विद्यार्थियों को लाभ लेने के लिए पात्र नहीं माना गया हैं जो शिक्षा का अधिकार अधिनियम RTE के तहत संबंधित विद्यालय में पंजीकृत हैं।
कक्षा 7 से 12 के लिए
ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा 7 से 12 में अध्ययनरत हैं उन्हें HDFC Bank Scholarship Yojana के तहत 18,000/- रुपए की छात्रवृति प्रदान की जाती हैं। इसके लिए विद्यार्थी के परिवार की कुल वार्षिक आय 2 लाख 50 हज़ार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। ग़रीबी रेखा से नीचे अर्थात् BPL श्रेणी में आने वाले परिवार के बालक-बालिका इस छात्रवृति का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
स्नातक डिप्लोमा ITI तथा पोलोटेक्निक
विद्यालयी शिक्षा के बाद उच्च अध्ययन करने के लिए विद्यार्थी को एचडीएफ़सी परिवर्तन योजना में 18,000/- रुपए की छात्रवृति दी जाती हैं। इसके लिए उम्मीदवार विद्यार्थी के कक्षा 12 की परीक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त करना आवश्यक हैं। उच्च अध्ययन हेतु निम्न पाठ्यक्रमों पर छात्रवृति प्रदान की जाती हैं-
- स्नातक/ ग्रेजुएशन
- डिप्लोमा कोर्स
- ITI
- पोलोटेक्निक
स्नातकोत्तर के लिए
स्नातक में 55% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले ऐसे विद्यार्थी जो स्नातकोत्तर पोस्ट ग्रेजुएशन के करते हैं उन्हें HDFC परिवर्तन स्कॉलरशिप योजना के तहत 35,000/- रुपए की छात्रवृति दी जाती हैं। इस स्तर पर यह सभी पाठ्यक्रम सम्मिलित किए गए हैं-
- M.A.
- M.Sc.
- M.Com.
विद्यार्थी लोन लेने के लिए Education Loan Yojana की जानकारी यहाँ से देखें
व्यावसायिक स्नातकोत्तर
HDFC ECSS परिवर्तन स्कॉलरशिप प्रोग्राम में स्नातक की पढ़ाई के बाद व्यावसायिक स्तर पर पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले विद्यातियों को भी छात्रवृति के लिये पात्र माना गया हैं। इस स्तर पर योजना में सर्वाधिक राशि प्रदान की जाती हैं। व्यावसायिक स्तर के पाठ्यक्रम हेतु पात्र विद्यार्थी को 75,000/- रुपए की आर्थिक सहायता राशि छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाती हैं।
एचडीएफ़सी छात्रवृति योजना में व्यावसायिक विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाईं कर रहे विद्यार्थी भी शामिल किये गये हैं। इस पाठ्यक्रम से संबंधित अध्ययन में अधिक फ़ीस निर्धारित होती हैं अतः ECSS योजना में इसके लिए सर्वाधिक छात्रवृति राशि दी जाती हैं। इसके लिए योजना में 75,000/- रुपए की आर्थिक सहायता छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाती हैं।
छात्रवृति के लिये योग्यता
- BPL, EWS श्रेणी में आने वाले विद्यार्थी।
- ऐसे विद्यार्थी को अपनी फ़ीस का भुगतान करने में असमर्थ हैं।
- आवेदन करने के लिए विद्यार्थी के पिछली कक्षा स्तर में 55% अंक होना ज़रूरी।
- विद्यार्थी जिस संस्था में अध्ययनरत हैं वह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
HDFC Bank Parivartan Scholarship Online Form Apply
- HDFC बैंक की परिवर्तन छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए आप इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले परिवर्तन योजना के ऑफिसियल पोर्टल www.hdfcbankecss.com को ओपन करें।
- अब यहाँ परिवर्तन योजना की संपूर्ण आधिकारिक जानकारी पढ़े तथा ऊपर दिये गये Apply Now के बटन पर दबाएँ।
- इसके बाद आप एक नये पोर्टल पर रीडायरेक्ट हो जाएँगे।
- इस नयें पोर्टल पर अपनी Student ID बनायें।
- बनायें गये आईडी पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करें।
- HDFC Parivartan ECSS Scholarship सर्च करें तथा योजना में आवेदन के लिए Apply Now पर दबाएँ।
- scholarship Application फॉर्म भरें।
- फॉर्म में नीचे दिये गये विकल्प की सहायता से दस्तावेज अपलोड करें।
- परिवर्तन स्कॉलरशिप में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको इन सभी दस्तावेज़ो की आवश्यकता पड़ती हैं-
- आधार कार्ड
- फोटो
- निवास प्रमाण
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड
- EWS प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- विद्यालय या महाविद्यालय की स्टूडेंट आईडी
- पिछली कक्षा की अंकतालिका
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद ECSS application फॉर्म सबमिट करे दें।
आवेदन करने के बाद पात्र पाएँ जाने पर आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से तथा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इसकी जानकारी दी जायेगी तथा विद्यार्थी के पाठ्यक्रम के अनुसार छात्रवृति राशि उसके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
एचडीएफसी स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें?
HDFC परिवर्तन स्कॉलरशिप योजना का फॉर्म भरने के लिए आप hdfcbankecss.com पर जानकर Apply Now विकल्प से आवेदन कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक में परिवर्तन क्या है?
HDFC बैंक परिवर्तन एक छात्रवृति योजना हैं जिसमें कक्षा 1 से लेकर स्नातकोत्तर तक के लिए 75000 रुपए की छात्रवृति प्रदान की जाती हैं।
परिवर्तन योजना किस बैंक ने शुरू की है?
परिवर्तन छात्रवृति योजना HDFC बैंक द्वारा शुरू की गई हैं।
एचडीएफसी 18000 छात्रवृत्ति क्या है?
एचडीएफ़सी बैंक द्वारा परिवर्तन योजना के अंतर्गत स्नातक की पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को 18000 रुपए छात्रवृति दी जा रही हैं।
एचडीएफसी परिवर्तन योजना के लिए कौन पात्र है?
एचडीएफ़सी परिवर्तन योजना के लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले होनहार बालक-बालिका पात्र माने गए हैं।