HDFC बैंक दे रहा 75,000 रुपए की छात्रवृति, सभी विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ: HDFC Bank Scholarship Yojana

हमारे देश में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए सरकार व निजी संस्थाओं द्वारा विभिन्न छात्रवृति योजनाओं का संचालन किया जाता हैं। इस क्रम में बैंकों द्वारा भी कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इसी विषय में आज का हमारा लेख HDFC Bank Scholarship Yojana के बारे में हैं जिसमें विद्यार्थियों को 75,000/- रुपए तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही हैं।

HDFC ECSS स्कॉलरशिप योजना

HDFC बैंक द्वारा देश में कमजोर आर्थिक वर्ग के होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए ECSS प्रोग्राम चलाया जा रहा हैं। इस योजना का पूरा नाम ECSS-Educational Crisis Scholarship Support हैं। योजना के माध्यम से HDFC बैंक देश के ऐसे विद्यार्थी जो किसी व्यक्तिगत, आर्थिक या पारिवारिक वित्तीय समस्या के कारण अध्ययन हेतु फ़ीस देने में असमर्थ हैं उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 75,000/- रुपए तक की छात्रवृति उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

इस योजना में कक्षा 1 से लेकर 12 तथा महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए अध्ययन करने वाले विद्यार्थी पात्रता श्रेणी में शामिल किये गये हैं। छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति राशि भी उनके पाठ्यक्रम तथा कक्षा पर निर्भर करती हैं। इस योजना में दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियों की जानकारी लेख में आगे दी जा रही हैं।

HDFC स्कॉलरशिप कक्षा 1 से 6 तक

HDFC ECSS स्कॉलरशिप प्रोग्राम में कक्षा 1 से कक्षा 6 तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रतिवर्ष 15,000/- रुपए की छात्रवृति प्रदान की जाती हैं। इसमें वे विद्यार्थी लाभ के लिए पात्र हैं जिनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर हैं। RTE के तहत विद्यालयी शिक्षा ले रहे विद्यार्थी इसके लिए पात्र नहीं हैं।

SBI स्कॉलरशिप योजना से मिल रही 5 लाख रुपए तक की छात्रवृति, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

कक्षा 7 से 12 के लिए

कक्षा 7 से कक्षा 12 में अध्ययन करने वाले विद्यार्थीयों को योजना में 18,000/- रुपए की राशि छात्रवृति के रूप में दी जाती हैं। इस छात्रवृति के लिये छात्र के परिवार की आय के सभी स्रोतों से कुल सालाना आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में BPL श्रेणी में आने वाले विद्यार्थी भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

स्नातक डिप्लोमा ITI तथा पोलोटेक्निक के विद्यार्थी

कक्षा 12 पास करके किसी स्नातक, डिप्लोमा कोर्स, ITI या पोलोटेक्निक कोर्स करने वाले विद्यार्थी भी योजना में लाभ लेने के लिए पात्र माने गये हैं। इसके लिए विद्यार्थी के कक्षा 12 में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए। इन विद्यार्थियों को HDFC Bank Scholarship Yojana के अंर्तगत 18,000/- रुपए की छात्रवृति दी जाती हैं।

सामान्य स्नातकोत्तर के विद्यार्थी

एचडीएफ़सी छात्रवृति योजना के माध्यम से ऐसे विद्यार्थी को जो सामान्य स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें 35,000/- रुपए की छात्रवृति दी जाती हैं। इसके लिए विद्यार्थी के स्नातक में 55% अंक प्राप्त होना आवश्यक हैं। इस पाठ्यक्रम में M.A., M.Sc. तथा M.Com. आदि शामिल हैं।

व्यावसायिक स्नातकोत्तर के विद्यार्थी

एचडीएफ़सी छात्रवृति योजना में व्यावसायिक विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाईं कर रहे विद्यार्थी भी शामिल किये गये हैं। इस पाठ्यक्रम से संबंधित अध्ययन में अधिक फ़ीस निर्धारित होती हैं अतः ECSS योजना में इसके लिए सर्वाधिक छात्रवृति राशि दी जाती हैं। इसके लिए योजना में 75,000/- रुपए की आर्थिक सहायता छात्रवृति के रूप में प्रदान की जाती हैं।

छात्रवृति के लिये योग्यता

  • एचडीएफ़सी ECSS छात्रवृति योजना का लाभ केवल उन्हीं विद्यार्थीयो को मिल सकता हैं जो वर्तमान में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय तथा तकनीकी शिक्षण संस्था में अध्ययनरत हैं।
  • विद्यार्थी के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए के बराबर या इससे कम होनी चाहिए।
  • BPL, EWS श्रेणी के विद्यार्थी भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
  • जिस कक्षा में विद्यार्थी छात्रवृति के लिये आवेदन करना चाहता हैं उससे पिछली कक्षा में उसके न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने आवश्यक हैं।

HDFC Bank Scholarship Yojana Online Apply

HDFC बैंक द्वारा चलाई जा रही ECSS छात्रवृति योजना में आवेदन करने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.hdfcbankecss.com से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी के व्यक्तिगत पहचान दस्तावेज़ो के साथ आय प्रमाण पत्र तथा विद्यालय/महाविद्यालय में वर्तमान अध्ययनरत के प्रूफ चाहिए होता हैं।आप बैंक की शाखा में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर भी ऑफलाइन आवेदन पत्र सबमिट करवा सकते हैं।

एचडीएफसी स्कॉलरशिप योजना क्या है?

कमजोर वित्तीय स्थिति वाले विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्श्य से HDFC बैंक द्वारा HDFC Educational Crisis Scholarship Support प्रोग्राम शुरू किया गया हैं।

एचडीएफसी स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें?

HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hdfcbankecss.com/ से ECSS योजना में ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिस स्कॉलरशिप की राशि कितनी है?

HDFC छात्रवृति योजना में 15,000 रुपए से लेकर 75,000 रुपए तक की छात्रवृति प्रदान की जाती हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment