NMMS Scholarship 2024: सभी विद्यार्थियों को मिल रहे 12,000/- रुपए, ऑनलाइन आवेदन शुरू

केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से निम्न वर्ग से आने वाले होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से NMMS Scholarship 2024 शुरू की हैं। इस योजना के माध्यम से विद्यार्थियों को 12,000/- रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती हैं। योजना में प्रतिवर्ष 1 लाख विद्यार्थियों को लाभ पहुँचाया जाता है। NMMS स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया तथा NMMS Exam की जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा पढ़े।

NMMS

आर्टिकलNMMS Scholarship 2024
आधिकारिक योजनाराष्ट्रीय साधन-सह-मेरिट छात्रवृत्ति
विभागस्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग
संबंधित मंत्रालयमानव संसाधन विकास मंत्रालय
पुरस्कार राशि12,000/- रुपए प्रोत्साहन राशि
लाभार्थीकक्षा 9 के विद्यार्थी
ऑनलाइन पोर्टलNational Scholarship Portal (NSP)
NMMS

NMMS Scholarship

भारत सरकार द्वारा जारी NMMS स्कॉलरशिप योजना की फुल फॉर्म National Means Cum-Merit Scholarship हैं। इसे हिन्दी में राष्ट्रीय साधन-सह-मेरिट छात्रवृत्ति कहा जाता हैं। इस योजना का संचालन मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता हैं। लेकिन विद्यालय स्तर पर योजना का क्रियान्वयन राज्य के विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा किया जाता हैं।

NMMS छात्रवृति योजना मूल रूप से एक प्रोत्साहन योजना हैं जो कमजोर आर्थिक वर्ग तथा ग़रीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के होनहार विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देनें के लिए जारी की गई हैं। योजना में कक्षा 8 पास करके कक्षा 9 में अध्यनरत विद्यार्थी आवेदन करने के लिए पात्र माने गए हैं।

भारत सरकार द्वारा जारी All India Scholarship List 2024 यहाँ से देखें।

प्रोत्साहन राशि का वितरण

राष्ट्रीय साधन सह मेरिट छात्रवृति योजना में उम्मीदवार विद्यार्थियों के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जाता हैं। इस परीक्षा में कक्षा 9 में वर्तमान अध्ययनरत विद्यार्थी बेठ सकते हैं जिसके लिए पहले से ऑनलाइन आवेदन करना होता हैं। परीक्षा पूर्ण होने के बाद परिणाम आने पर संपूर्ण देश में NMMS परीक्षा में पास होने वाले कुल विद्यार्थियों में से शीर्ष 1 लाख विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जाता हैं।

इन 1 लाख विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 12,000/- रुपए की प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया जाता हैं। एनएमएमएस छात्रवृति योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी के पास निम्नलिखित योग्यताएँ होना आवश्यक हैं-

NMMS Scholarship Eligibility Criteria

  • NMMS परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थी के कक्षा 8 में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होना निर्धारित हैं।
  • आरक्षित वर्ग SC तथा ST के विद्यार्थियों के लिए यह न्यूनतम अंक सीमा 50% निर्धारित हैं।
  • योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी का कक्षा 9 में वर्तमान अध्ययनरत होना ज़रूरी हैं।
  • ड्राप आउट विद्यार्थी इस योजना में लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
  • आवेदक विद्यार्थी के परिवार की आय के सभी स्रोतों से सालाना आय अधिकतम 1.5 लाख होनी चाहिए, इससे अधिक आय वाले परिवार के छात्र/छात्रा योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।
  • NMMS स्कॉलरशिप योजना में केवल राजकीय विद्यालय तथा सरकार व स्थानीय निकाय से सहायता प्राप्त किसी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
  • प्राइवेट स्कूल, KVS तथा सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

NMMS Scholarship Apply Online

  • NMMS योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप योजना के ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करें।
  • एनएमएमएस योजना के ऑफिसियल पोर्टल का लिंक ऊपर सारणी में दिया गया हैं।
  • अब पोर्टल में National Means Cum-Merit Scholarship का चयन करें
  • अप्लाई नाउ के बटन पर दबाएँ।
  • आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म ओपन होगा।
  • इस फॉर्म में छात्र से संबंधित संपूर्ण जानकारी दर्ज करें तथा दिशानिर्देशों के अनुसार दस्तावेज़ो की सॉफ्ट कॉपी सबमिट करें।
  • अंत में सारी जानकारी को एक बार पुनः जाँच ले तथा फॉर्म सबमिट कर दे।

इस प्रक्रिया द्वारा आप मात्र कुछ ही समय में NMMS योजना में छात्र का पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके पश्चात रजिस्ट्रेशन से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इसी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी अतः NMMS योजना से संबंधित किसी भी नोटिफिकेशन के लिये आधिकारिक पोर्टल को विजिट करें।

NMMS में कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?

NMMS योजना में चयनित विद्यार्थी को 2,000/- रुपए की प्रोत्साहन राशि छात्रवृति के रूप में मिलती हैं।

NMMS परीक्षा में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं?

NMMS परीक्षा में श्रृंखला, वर्गीकरण, सादृश्य, आँकड़ो तथा पैटर्न से संबंधित प्रश्न आते हैं।

NMMS के लिए कौन पात्र है?

सरकारी या स्थानीय सहायता प्राप्त विद्यालय के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थी NMMS के लिए पात्र हैं,

NMMS का फॉर्म कैसे भरें?

NMMS योजना का फॉर्म भरने के लिए आप scholarships.gov.in पोर्टल से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

NMMS 2024 के लिए उत्तीर्ण अंक क्या है?

NMMS छात्रवृति प्राप्त करने के लिए आपको NMMS परीक्षा में कम से कम 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment