हमारे देश में टाटा एक बहु राष्ट्रीय कंपनी हैं। टाटा द्वारा लगभग सभी क्षेत्रों में अपने व्यवसाय स्थापित किये गये हैं। टाटा की अपनी एक वित्तीय संस्था Tata Capital हैं जो फाइनेंस से संबंधित सुविधाएँ प्रदान करती है। इस संस्था द्वारा देश में शिक्षा के विकास हेतु Tata Capital Pankh Scholarship 2024 25 योजना शुरू की गई हैं जिसमें कक्षा 11 से लेकर स्नातक तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जा रही हैं।
टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप योजना
टाटा ग्रुप की वित्तीय संस्था टाटा कैपिटल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए पंख छात्रवृति योजना का संचालन किया हैं। इस योजना के माध्यम से यह संस्था देश में कक्षा 11 से लेकर स्नातक की डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों को उनकी वार्षिक फ़ीस के भुगतान में आर्थिक योगदान दे रही हैं।
आर्थिक योगदान के रूप में टाटा कैपिटल विद्यार्थी की कुल वार्षिक संस्थागत फ़ीस का 80% तक भुगतान करती हैं। टाटा कैपिटल पंख स्कॉलरशिप योजना का क्रियान्वयन दो प्रकार से किया जा रहा हैं-
- Tata Capital Pankh Scholarship for School
- Tata Capital Pankh Scholarship for College and Diploma
Tata Capital Pankh Scholarship for School
टाटा कैपिटल द्वारा जारी इस योजना में कक्षा 11 व कक्षा 12 के विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जाता हैं। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर तथा ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को संस्था द्वारा ली जाने वाली फ़ीस में 80% तक का आर्थिक अनुदान दिया जाता हैं। योजना में दिया जाने वाला यह अनुदान कुल फ़ीस का 80% जो की अधिकतम 10,000/- रुपए दिया जा सकता हैं। यदि निर्धारित प्रतिशत राशि 10 हज़ार से कम हैं तो अतिरिक्त राशि नहीं दी जाती हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता:-
- विद्यार्थी वर्तमान में मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 11 या 12 में नियमित अध्ययनरत होना चाहिए।
- आवेदक के कक्षा 10 में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए, यदि विद्यार्थी कक्षा 12 में रहते हुए योजना में आवेदन कर रहा हैं तो उसके कक्षा 11 में न्यूनतम अंक प्राप्त होने चाहिए।
- आवेदक के परिवार की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 2 लाख 50 हज़ार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इनकम टैक्स पेयर परिवार के विद्यार्थी योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।
- सरकारी तथा राजनीतिक पद पर कार्यरत अभिभावकों के बच्चे भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं हैं।
SBI बैंक दे रहा विद्यार्थियों को 5 लाख रुपए की स्कॉलरशिप, SBI Scholarship Yojana में जल्दी करें आवेदन
Tata Capital Pankh Scholarship for College and Diploma
टाटा कैपिटल ग्रुप द्वारा जारी पंख छात्रवृति योजना में इस उप योजना द्वारा लाभ प्रदान किया जाता हैं। इसमें कक्षा 12 पास करके उच्च अध्ययन करने वाले विद्यार्थी को आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाता हैं। इसमें महाविद्यालय या विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थी से उसके पाठ्यक्रम के लिए ली जाने वाली कुल वार्षिक फ़ीस का 80% तक आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाता हैं। इस आर्थिक अनुदान की अधिकतम सीमा 12,000/- रुपए हैं जो विद्यालय अनुदान राशि से 2,000/- रुपए अधिक हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता:-
- विद्यार्थी कक्षा 12 के बाद किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में स्नातक के लिए अध्ययनरत होना चाहिए।
- विद्यार्थी के 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- डिप्लोमा कोर्स जैसे ITI, पोलोटेक्निक आदि क्षेत्र में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
- विद्यार्थी की पारिवारिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं हो जिसमें सभी स्रोतों से प्राप्त आय सम्मिलित हैं।
- करदाता, सरकारी कर्मचारी तथा राजनीतिक पद पर कार्यरत अभिभावकों के बच्चों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज
- विद्यार्थी की व्यक्तिगत पहचान से संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, फोटो, मूल निवास आदि।
- स्कूल या कॉलेज का स्टूडेंट आईडी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- अध्ययन हेतु संस्था में प्रवेश लेने का प्रमाण
- फ़ीस की रसीद
Tata Capital Pankh Scholarship Online Apply
टाटा कैपिटल पंख छात्रवृति योजना का लाभ लेने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 15 सितंबर 2024 अंतिम तिथि निर्धारित की गई हैं। टाटा कैपिटल ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक- www.tatacapital.com इस लिंक की सहायता से आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ तथा सभी ज़रूरी दिशानिर्देश पढ़े और नीचे दिये गये APPLY NOW बटन की सहायता से फॉर्म सबमिट करें।