विद्यार्थियों को मिल रही हर महीने छात्रवृति, जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन: Oasis Scholarship Online Apply

सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु Oasis Scholarship Yojana शुरू की हैं। इस योजना के अन्तर्गत विद्यार्थियों को प्रतिमाह छात्रवृति प्रदान की जा रही हैं। यह योजना विद्यार्थी को अध्ययन हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का उद्देश्य निर्धारित करती हैं।Oasis Scholarship Online Apply की जानकारी तथा आवेदन प्रक्रिया के लिए लेख को पूरा पढ़े।

Oasis Scholarship Yojana

ओएसिस स्कॉलरशिप योजना भारत के पश्चिम बंगाल राज्य की एक छात्र कल्याणकारी योजना हैं। OASIS की फुल फॉर्म Online Application for Scholarship in Studies हैं। यह योजना राज्य के OBC/SC/ST वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़ी श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई हैं। इस योजना में लाभार्थी विद्यार्थी को हर महीने छात्रवृति के रूप में अर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती हैं।

योजना का उद्देश्य इन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना हैं। योजना में दी जाने वाली आर्थिक सहायता से विद्यार्थी प्रतिमाह शिक्षा हेतु ज़रूरी अध्ययन सामग्री जैसे नोटबुक, किताबें, पेन पेंसिल आदि ख़रीद सकते हैं। इससे इन विद्यार्थियों को छोटी ज़रूरतों के लिए घर परिवार के अन्य सदस्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

योजना के उद्देश्य

  • पश्चिम बंगाल के आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना।
  • आर्थिक परेशानी के कारण अध्ययन छोड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कमी लाना।
  • इन विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मुहोया करवाकर इनके जीवन स्तर में सकारात्मक वृद्धि करना।
  • बाल श्रम या बाल मज़दूरी को कम करना।
  • विद्यार्थियों को प्रतिमाह चाहने वाली अध्ययन सामग्री के लिए आत्मनिर्भर बनाना।

ओएसिस छात्रवृति योजना में दी जाने वाली छात्रवृति की राशि विद्यार्थी के वर्ग के अनुसार अलग-अलग होती हैं। इसके साथ ही घर से आने वाले विद्यार्थी तथा हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृति राशि भी अलग होती हैं। इन सबकी स्पष्ट जानकारी नीचे सारणी में बताई जा रही हैं।

Oasis Scholarship Amount

स्कॉलरशिप का नामOBC/SC/STहॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थी
प्री-मैट्रिक SC/ST150/- रुपए प्रतिमाह + 700 वार्षिक750/- रुपए प्रतिमाह + 1000 वार्षिक
प्री-मैट्रिक OBC250/- रुपए प्रतिमाह + 500 वार्षिक500/- रुपए प्रतिमाह + 500 वार्षिक
पोस्ट-मैट्रिक SC/ST
मेडिकल, इंजीनियरिंग, बीएससी, PHD
550/- रुपए प्रतिमाह1200/- रुपए प्रतिमाह
पोस्ट-मैट्रिक एससी/एसटी बी.फार्मा, LLB, Post Graduation, Hotel Management530/- रुपए प्रतिमाह820/- रुपए प्रतिमाह
पोस्ट-मैट्रिक OBC
मेडिकल, इंजीनियरिंग, बीएससी, PHD
350/- रुपए प्रतिमाह750/- रुपए प्रतिमाह
पोस्ट-मैट्रिक OBC
बी.फार्मा, LLB, Post Graduation, Hotel Management
335/- रुपए प्रतिमाह510/- रुपए प्रतिमाह
SC मेरिट छात्रवृत्ति400/- रुपए प्रतिमाह400/- रुपए प्रतिमाह
Oasis Scholarship Amount

ओएसिस स्कॉलरशिप योजना में लाभार्थी विद्यार्थी को एक शैक्षणिक सत्र में कुल 10 माह के लिए स्कॉलरशिप दी जाती हैं। इसके साथ ही वर्ष में एक अतिरिक्त छात्रवृति भी दी जाती हैं।

यह हैं सरकार की सभी छात्रवृति योजनाएँ, विद्यार्थियों को मिल रही लाखों की स्कॉलरशिप

पात्रता

  • ओएसिस छात्रवृति योजना में पंजीकरण करवाने के लिए विद्यार्थी पश्चिम बंगाल राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • विद्यार्थी वर्तमान में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय या संस्था में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • विद्यार्थी के परिवार की कुल वार्षिक आय अधिकतम 2.5 लाख रुपए होनी चाहिए। इसमें परिवार के सभी स्रोतों की आय शामिल की गई हैं।
  • अभिभावक सरकारी या राजनीतिक सेवा में नहीं होने चाहिए, राजनीतिक पद से सेवानिवृत अभिभावकों के बच्चे भी योजना का लाभ लेनें के लिए पात्र नहीं हैं।

ओएसिस स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

ओएसिस स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए आप oasis.gov.in से ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। इस पोर्टल पर रजिस्टर न्यू स्टूडेंट के विकल्प से सबसे पहले अपना खाता बनायें। इसके बाद योजना में आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरें तथा माँगे गए दस्तावेज अपलोड करें। इसके बाद विभाग द्वारा आपकी पात्रता की जाँच होगी। पात्र पाये जाने पर ओएसिस छात्रवृति योजना का लाभ मिलना आपको शुरू हो जाएगा।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment