ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार को बढ़ावा देनें के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार निरंतर नई-नई योजनाओं का संचालन करती रहती हैं। ऐसी ही एक योजना Gaon Ki Beti Scholarship Yojana हैं जिसमें गाँव की बालिकाओं को प्रतिमाह 500 रुपए की छात्रवृति प्रदान की जा रही हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए संपूर्ण आधिकारिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।
गाँव की बेटी योजना
मध्यप्रदेश राज्य सरकार ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली बालिकाओं के शिक्षा स्तर को सदृढ़ करने के लिए गाँव की बेटी योजना शुरु की हैं। यह एक छात्रवृति योजना हैं जिसका उद्देश्य गाँव की बालिकाओं को उचित शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आर्थिक सहायता देना हैं।
गाँव की बेटी योजना पहले से चली आ रही योजना हैं। सन् 2023 में इस योजना का नाम बदलकर “प्रतिभा किरण योजना” कर दिया गया था। नाम बदलने के बाद भी योजना के लाभ तथा अन्य चीजों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया। योजना के अंतर्गत बालिकाओं को निम्नलिखित लाभ दिये जाते हैं।
योजना का लाभ
- गाँव की बेटी योजना में बालिका को कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद महाविद्यालय में उच्च अध्ययन के लिए प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान की जाती हैं।
- सामान्य स्नातक की बालिकाओं को प्रतिमाह 500 रुपए दिए जाते हैं।
- स्नातक के रूप में तकनीकी शिक्षा तथा चिकित्सकीय पाठ्यक्रम में अध्ययन करने वाली बालिकाओं को प्रतिमाह 750 रुपए की राशि दी जाती हैं।
- योजना में दी जाने वाली सहायता राशि एक वर्ष में कुल 10 माह के लिए दी जाती हैं।
गाँव की बेटी योजना मूल रूप से एक प्रोत्साहन योजना हैं अतः बालिका इस योजना का लाभ लेते हुए भी केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा जारी किसी अन्य छात्रवृति योजना का लाभ ले सकती हैं। गाँव की बेटी योजना में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को निम्नलिखित आधार पर वितरित किया जाता हैं।
प्रतिभा किरण योजना का लाभ
पाठ्यक्रम | प्रतिमाह देय राशि | 10 माह में देय कुल राशि |
स्नातक | 500/- रुपए | 5,000/- रुपए |
तकनीकी तथा चिकित्सकीय क्षेत्र | 750/- रुपए | 7,500/- रुपए |
केंद्र सरकार द्वारा जारी Central Sector Scholarship योजना में विद्यार्थियों को मिल रहे प्रतिमाह 1000 रुपए, जल्दी करें इस योजना में आवेदन
योजना की पात्रता
- इस योजना का लाभ केवल मध्यप्रदेश राज्य की बालिकाएँ जिनका स्थाई निवास इसी राज्य में हैं, उन्हें दिया जाएगा।
- इसके लिए भी केवल राज्य के दूरस्थ तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली बालिकाएँ पात्र हैं।
- योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का परिवार भारत सरकार द्वारा निर्धारित ग़रीबी सीमा रेखा से नीचे की आर्थिक स्थिति का होना चाहिए।
- उम्मीदवार बालिका के कक्षा 12 में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होना अनिवार्य हैं।
- योजना का लाभ तब ही दिया जाता हैं जब बालिका स्नातक की पढ़ाई के लिए राज्य या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी महाविद्यालय में प्रवेश लेती हैं।
- स्नातक के समकक्ष किसी तकनीकी या चिकित्सकीय पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाली बालिकाएँ भी योजना का लाभ लेनें के लिए पात्र हैं।
गाँव की बेटी योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज-
- मूल या स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- बालिका का आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- ई मेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता डायरी
गाँव की बेटी योजना में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
- गाँव की बेटी प्रोत्साहन योजना में पंजीकरण करवाने के लिए योजना ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल www.scholarshipportal.mp.nic.in को ओपन करें।
- वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर Registration for Gaon Ki Beti Yojna/Pratibha Kiran Yojna के विकल्प का चुनाव करें।
- अब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे- पहले से रजिस्टर्ड एप्लिकेंट तथा नया एप्लिकेंट आवेदन करें
- यदि आपने पहले ही इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया हुआ हैं तो अपनी User ID तथा Password से लॉगिन करें।
- आगे आप नये एप्लिकेंट हैं तो सबसे पहले पोर्टल पर अपना पंजीकरण करें तथा यूजर आईडी पासवर्ड प्राप्त करें।
- इसके बाद पोर्टल पर पुनः लॉगिन करें तथा Pratibha Kiran Yojna का ऑनलाइन फॉर्म भरें।
- अब दिये गये निर्देशानुसार अपने दस्तावेज़ो को स्कैन करने अपलोड कर दे।
योजना में अपका वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसके बाद योजना में देय राशि पंजीकृत बालिका के बैंक खाते में DBT माध्यम से भेज दी जायेगी।
गांव की बेटी योजना में कितने पैसे मिलते हैं?
गाँव की बेटी योजना में सामान्य स्नातक की बालिकाओं को 500 रुपए प्रतिमाह तथा तकनीकी व चिकित्सकीय शिक्षा लेने वाली बालिकाओं को प्रतिमाह 750 रुपए की राशि 10 माह तक दी जाती हैं।
गांव की बेटी योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
गाँव की बेटी योजना में बालिका का आधार कार्ड, निवास प्रमाण, महाविद्यालय प्रवेश प्रमाण, कक्षा 12 की मार्कशीट तथा बैंक की पासबुक आदि दस्तावेज लगते हैं।
गांव की बेटी की स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?
मध्यप्रदेश सरकार के स्कॉलरशिप पोर्टल से आप गाँव की बेटी योजना का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
प्रतिभा किरण योजना क्या है?
प्रतिभा किरण योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गाँव की बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए जारी योजना हैं।
प्रतिभा किरण योजना कब शुरू हुई?
सन् 2008 में गाँव की बेटी योजना शुरू की गई जिसका 2023 में नाम बदलकर प्रतिभा किरण योजना कर दिया गया।